दिवाली मिलन कार्यक्रम के साथ पाइट कल्चर वीक का समापन समारोह
पानीपत-12 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) फाइट कॉलेज समालखा में 1 हफ्ते तक चली सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रतियोगिताओं का दिवाली मिलन समारोह के समापन हुआ। पाइट कल्चरल के इस कार्यक्रम में पोएट्री, डांस, सिंगिंग, आरजे आदि प्रतियोगिताओं का ऑनलाइन आयोजन किया गया था। जिसने कॉलेज के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया साथ ही पुराने एलुमनाई स्टूडेंट्स ने भी इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कल्चरल वीकेंड के आखिरी दिन दिवाली मिलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए कॉलेज के ऑडिटोरियम में पाइट, इंजीनियरिंग कॉलेज, पाइट एनसीआर डिग्री कॉलेज, पाइट संस्कृति स्कूल हुड्डा, पाइट सीनियर सेकेंडरी स्कूल एनएफएल के सभी शिक्षक और मैनेजमेंट के चेयरमैन हरिओम तायल, कमला तायल, मेंबर सेक्रेट्री सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, मेंबर बी ओ जी शुभम तायल, निदेशक डॉक्टर शक्ति कुमार, प्रिंसिपल दीपक राज, प्रिंसिपल प्रिंसिपल रेखा बजाज पहुंचे । गिलानी दीपक सिंगला अर्पणा और हरमिंदर कौर ने भी सभी शिक्षकों की गेम्स कराई पाइट संस्कृति स्कूल हुड्डा के शिक्षकों ने रामायण का शानदार मंचन स्टेज पर किया। श्रुति कालड़ा ने रावण का, ऋषि राम का, बबीता ने हनुमान और लीला ने सीता का शानदार किरदार निभाया। पाइट एनएफएल स्कूल के राकेश और कोमल ने शानदार नृत्य कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। कॉलेज चेयरमैन के सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को दीपावली की शुभकामनाएं दी।
पाइट कल्चरल बीच सभी विजेताओं के नाम घोषित किए गए और उन्हें सर्टिफिकेट और फ्लिपकार्ट व एटीएम के डिस्काउंट कूपन भी दिए गए। संस्कृत कार्यक्रम के संयोजक विकास ने बताया कि बीबीए की सिमरन ने भाषण प्रतियोगिता जीती और बीसीए के बीसीए की लवली शर्मा ने दूसरा स्थान हासिल किया। फोटोग्राफी मुकाबले में बीटेक के तीरथ ने बाजी मारी। आरजे सिमरन और मयंक दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता में ललित शर्मा की टीम ने पहला स्थान हासिल किया। मूवीमेनिया छात्र सौरभ ने पहला स्थान हासिल किया। सिंगिंग मुकाबले में एमबीए की छात्रा रूपाली मखीजा ने बाजी मारी, रंगोली में प्राची ने पहला और अंशिका ने दूसरा स्थान हासिल किया। डांस प्रतियोगिता में पहली जगह बीबीए के विवेक को मिली। और त्रिपत ने दूसरा स्थान हासिल किया। राकेश तायल ने सभी विजेताओं को बधाई दी। और दिवाली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में डॉ. बीबी शर्मा, डॉ. एस पी गुप्ता डॉ. दिनेश वर्मा, डॉ. सुनील, डॉ. दीपक भागवत, डॉ. विनय खत्री, अतुल गौतम, अमित दुबे, डॉ. तनवीर सिंह, राजेंद्र सलूजा, सत्यवान पांचाल, शक्ति अरोड़ा प्रीती दहिया मनदीप कौर, सांची कक्कड़ कनक शर्मा, ज्योति आदि मौजूद रहे।