बंद मकान में दंपति और बच्ची का शव मिलने से फैली सनसनी
टोहाना- 12 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) यहां के नया बाजार स्थित बंद मकान में एक दंपति और डेढ़ वर्षीय बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही डीएसपी बिरम सिंह मौके पर पहुंचे। फतेहाबाद से फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। दंपति भिवानी (देवसर) का निवासी बताया जा रहा है। पड़ोसियाें की मानें तो करीब चार माह पहले ही दंपति इस मकान में किराए पर रहने के लिए आए थे। महिला मंजू रानी गांव दीवाना में ड्राइंग टीचर के पद पर कार्यरत थी, जबकि उसका पति सुनील कुमार घर पर ही रहता था। उनकी एक बच्ची थी। बुधवार को सुबह से घर बंद था। कोई हलचल नजर नहीं आई तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। इसके बाद खिड़की का शीशा तोड़कर देखा तो अंदर तीनों के शव पड़े थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद बाद ही खुलासा हो पाएगा कि तीनों की मौत कैसे हुई है। बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी स्थिति स्पष्ट होगी। माना जा रहा है कि या तो मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के ही इस घटना को अंजाम दिया गया।
वहीं घटना के बारे में डीएसपी ने बताया कि इस बारे परिवार के लोगों को सूचना दे दी गई है। वीरवार को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम होगा और उसके बाद ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।