पानीपत उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने लोगों से की यह अपील
पानीपत- 13 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने सभी जिलावासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि कोरोना की इस महामारी में बचाव ही सबसे बड़ा हथियार है। इसलिए इस दीपावली पर स्वयं जागरूक होकर दूसरों को भी जागरूक करें। प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं और कोई भी ऐसा कार्य ना करें जिससे प्रदूषण फैलने का अंदेशा हो।
उन्होंने आमजन से अपील की कि सरकार द्वारा जो भी दिशानिर्देश जारी किए गए हैं उनकी पूर्ण रूप से पालना करें। ये दिशानिर्देश आमजन की भलाई के लिए किए गए हैं ताकि वातावरण साफ-सुथरा रहे। दीपावली पर साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखें। घर के बच्चों और बुजुर्गो का भी विशेष रूप से ख्याल रखें उनकी देखभाल करें। दीपावली दीपों का त्यौहार है इसलिए दीप जलाकर उजियारा फैलाएं ताकि चंहु ओर इसका प्रकाश फैले।
डीसी धर्मेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की महामारी में उचित दूरी भी बनाएं रखें और मास्क का बेहतरी के साथ इस्तेमाल करें। इधर-उधर कूड़ा कर्किट ना फैलाएं। उन्होंने आशा व्यक्त की कि दीपों का ये त्यौहार दीपावली सबके जीवन में खुशियां लेकर आएगा और इस महामारी से सबको निजात मिलेगी।