30 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करने के लिए रुपरेखा तैयार करेगी बीजेपी
चड़ीगढ़। भारतीय जनता पार्टी अपने मण्डल स्तर के नए कार्यकर्ताओं को पार्टी के विचार और रीतिनीति से अवगत करवाने के लिए देश भर में प्रशिक्षण शिविरों का आयोजन कर रही है, इसी कड़ी में हरियाणा भाजपा ने भी प्रदेश के सभी 3 सौ मंडलों के 30 हजार कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण करने के लिए रुपरेखा तैयार कर ली है। पिछले दिनों दिल्ली में हुई एक कार्यशाला में प्रदेश में विभिन्न विषयों का प्रशिक्षण देने वाले लोगों का भी चयन किया जा चुका है। मंगलवार को रोहतक में इन विभिन्न विषयों के प्रमुखों की एक कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है, जिससे की प्रदेश भर के मण्डल स्तर के कार्यकर्ताओं को विषयों पर प्रशिक्षण दिया जा सके।
कार्यशाला में विशेष रूप से भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री सुरेश भट्ट मौजूद रहेंगे भाजपा के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री व सतीश भी इस कार्यशाला में वर्चुअल जुड़ेंगे और प्रशिक्षण के विषय प्रमुखों का मार्गदर्शन करेंगे। कार्यशाला में विभिन्न विषयों के प्रमुखों के साथ जिला स्तर के अधिकारियों जिसमें जिलों के प्रभारी, वर्तमान जिला अध्यक्ष, पूर्व जिला अध्यक्ष और कुछ सूचीबद्ध कार्यकर्ताओं को भी आमंत्रित किया गया है।