पत्नी के सामने पति को कार ने कुचला, मौत
पानीपत- 18 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) पानीपत की जीटी रोड पर एलिवेटेड हाईवे पर कार की टक्कर लगने से पति की पत्नी के सामने ही मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिहार के जिला सिवान के पंडितपुरा गांव की नीतू भारती ने पुलिस को शिकायत दी कि वे बेटी, दो बेटों व पति कमलेश भारती के साथ शिव नगर गली नंबर तीन में रहती हैं। पति कुटानी रोड पर राहुल हैंडलूम में मशीन चलाते थे। वह पति के साथ सेक्टर.25 से घर लौट रही थी। मलिक पेट्रोल पंप के सामने जीटी रोड पार कर रहे थे। आगे चल रहे पति को दिल्ली की तरफ से आ रही कार ने टक्कर मार दी। इस हादसे में पति के सिर में चोट लगी। वे घायल पति को सामान्य अस्पताल में ले गई, जहां से डाक्टरों से मृत घोषित कर दिया। करनाल नंबर की कार की नंबर प्लेट एचआर 05एजे 3080 टूट कर गिर गई।
किशनपुरा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपित कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। जबकि पोस्टमार्टम केबाद कमलेश का शव उसके परिजनों को सौंप कर आरोपित कार चालक पर गैर इरादन हत्या के आरोप में केस दर्जकिया है।