हरियाणा सरकार की बीसीए वर्ग को बड़ी सौगात, पंचायती चुनाव में सीधे मिलेगा लाभ
18 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) हाल ही में हरियाणा विधानसभा में चार अहम बिल पास किए गए हैं। जिनमें पंचायती राज संस्थाओं में बीसीए वर्ग के लिए 8% आरक्षण व पंचायती चुनाव में महिलाओं के लिए 50% आरक्षण का प्रावधान करना सीएम मनोहर लाल खट्टर का ऐतिहासिक कदम रहा। इसी ऐतिहासिक प्रावधान के चलते हरियाणा विधानसभा उपाध्यक्ष रणबीर गंगवा पानीपत पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया गया।
मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने हरियाणा में महिलाओं के प्रति दिए गए फैसले की सराहना करते हुए कहा कि आने वाली 29 नवंबर को हिसार के पुराना गवर्नमेंट कॉलेज में मुख्यमंत्री के सम्मान में प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा।जिसके लिए वे पानीपत के बैकवर्ड जाति के लोगों को निमंत्रण देने के लिए पहुंचे हैं।जहां प्रदेश के सभी बीसीए वर्ग सहित बैकवर्ड जाति के लोग सीएम का सम्मान करेंगे।
इस मौके पर हल्का ग्रामीण विधायक महिपाल ढांडा जिला अध्यक्ष डॉ अर्चना गुप्ता व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।