Uncategorizedअंबालाकरनालकला-संस्कृतिकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)जींदझज्जरनूह मेवातपंचकूलापलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगररेवाड़ीरोहतकशिक्षासिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

टॉप टेन की सूची में छाए आर्य कॉलेज के 5विद्यार्थी,आर्य कॉलेज की भूमिका केयूके की मेरिट सूची में प्रथम

पानीपत-20 नवंबर (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में बीटीएम छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसमें एक बार फिर से आर्य कॉलेज के विद्यार्थियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए टॉप टेन की सूची में पांच स्थानों पर कब्जा जमाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ जगदीश गुप्ता ने मेरिट सूची में स्थान बनाने वाले सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और साथ ही विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर को बधाई दी। कॉलेज के प्रबंधक समिति के अध्यक्ष सुरेंद्र
शिंगला, उपप्रधान यशपाल मित्तल, महासचिव सीए कमल किशोर, कोषाध्यक्ष पीयूष आर्य समेत सभी सदस्यों ने प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता को इस शानदार अवसर पर बधाई दी। प्रबंधन समिति के महासचिव कमल किशोर ने कहा कि इस शानदार उपलब्धि का श्रेय विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत कॉलेज के प्राध्यापकों के कुशल मार्गदर्शन को जाता है।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 20 नवंबर शुक्रवार को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र आने बीटीएम के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस परीक्षा परिणाम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विद्यालय की मेरिट सूची में 574अंक पहला स्थान, छात्रा अंजलि त्यागी ने 573 अंक लेकर दूसरा स्थान, छात्रा 531 छात्रा ज्योति कपूर 570 अंकों साथ चौथा , छात्रा यामिनी ने 563 अंकों के साथ पांचवा स्थान हासिल कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी प्रत्येक क्षेत्र में बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं। वह शानदार प्रदर्शन कर कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं। जो कि हमारे लिए गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि हमें अपने भविष्य में मंजिल को निर्धारित करने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। हमें अपने जीवन में आने वाली चुनौतियों का डटकर सामना करना चाहिए। इस अवसर पर कॉलेज उपप्राचार्य डॉक्टर संतोष टिक्कू डॉ. ,विजय सिंह, अंकुर मित्तल, प्रोफेसर अंकुश धूहन समेत स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *