शिक्षाअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)जींदझज्जरनूह मेवातपंचकूलापलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगररेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी दे रही है स्पेशल चांस; परीक्षा पास करने, री-वैल्यूएशन के लिए एक दिसंबर तक करें आवेदन

कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने हजारों विद्यार्थियों को एक सुनहरा मौका दिया है। यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट ने यूजी एवं पीजी के स्टूडेंट्स को परीक्षा पास/अंकों में वृद्धि करने के लिए स्पेशल मर्सी चांस दिया है। यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा ने इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी किए हैं।

यूनिवर्सिटी के लोक सम्पर्क विभाग के उपनिदेशक डॉक्टर दीपक राय बब्बर ने बताया कि जो स्टूडेंट्स परीक्षा पास/अंक वृद्धि के सभी मौके खो चुके हैं, वे इसका फायदा उठा सकते हैं। इसमें सभी यूजी एवं पीजी कोर्स, प्रोफेशनल, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कोर्स (सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षा) शामिल हैं। सत्र 2001 से 2010 के बीच के स्टूडेंट्स सामान्य परीक्षा शुल्क 1500 रुपए के साथ अतिरिक्त शुल्क 25 हजार रुपए के साथ परीक्षा फार्म भर सकते हैं।

सत्र 2011-2012 के विद्यार्थी सामान्य शुल्क 1500 रुपए के साथ अतिरिक्त शुल्क 20,000 रुपए के साथ परीक्षा फार्म भर सकते है। इच्छुक विद्यार्थी 1 दिसम्बर 2020 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। परीक्षाएं वर्तमान पाठ्यक्रम कोर्स के अनुरूप आयोजित होंगी। ऑड सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाएं (रिअपीयर, इम्प्रूवमेंट) फरवरी-मार्च 2021 में आयोजित होंगी। इवन सेमेस्टर/वार्षिक परीक्षाएं (रिअपीयर, एडिशनल, कम्पार्टमेंट व इम्प्रूवमेंट) की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त 2021 में आयोजित होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *