हरियाणाअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)जींदझज्जरनूह मेवातपंचकूलापलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगररेवाड़ीरोहतकशिक्षासिरसासोनीपतहिसार

पाइट की लड़कियों ने बनाया रिकॉर्ड टॉप 20 में से कॉटन यूनिवर्सिटी पोजीशन पर किया कब्जा

हाल ही में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने बीबीए के छठे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम घोषित किया। जिसने पाइट कॉलेज के विद्यार्थियों का प्रदर्शन सराहनीय रहा। छात्रा साक्षी ने 3186 अंक हासिल किए और कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दूसरी पोजीशन हासिल की। धृति ने विश्वविद्यालय में तीसरा, चारु ने चौथा, निधि ने पांचवा जसिका ने छठा और निम्मी ने सातवां रैंक हासिल किया। टाँप 20 में से 14 रैंक हासिल कर पाईट की लड़कियों ने रिकॉर्ड बना डाला। छवि जैन, सुमन, रीमा, सलोनी, पल्लवी प्रिया, ज्योतिका और आयुष ने भी टॉप यूनिवर्सिटी रैंक लिस्ट में जगह बनाई। कॉलेज के वाइस चेयरमैन राकेश ने सभी छात्राओं को बधाई दी। और बताया कि पाइट कॉलेज की मैनेजमेंट और आपका हमेशा उद्देश्य रहा है कि एकेडमिक में, स्पोर्ट्स में, कल्चर में हर फील्ड में हमारा विद्यार्थी अव्वल रहना चाहिए। बीटेक हो बीबीए, एमबीए, बीसीए या कोई भी कोर्स हो हर सेमेस्टर में यूनिवर्सिटी की टॉप पोजीशन विद्यार्थी ही रहते हैं। उन्होंने कहा कि कोर्स में 14 लड़कियों का यूनिवर्सिटी में पोजीशन लाना बड़े गर्व की बात है। और उम्मीद है कि अगली बार 2020 पोजीशन पर हमारे विद्यार्थी ही होंगे सभी लड़कियों को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। डायरेक्टर डॉ. शक्ति कुमार ने भी सभी यूनिवर्सिटी पोजीशन पाने वाले विद्यार्थियों को और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने अच्छे परिणामों के लिए कॉलेज के सभी शिक्षकों का आभार भी व्यक्त किया। चाहे लोगडाउन रहा हो लेकिन हमारे हर शिक्षक ने इन विपरीत परिस्थितियों में भी दिन-रात विद्यार्थियों के अच्छे भविष्य के लिए काम किया। और नतीजा सबके सामने है

जनसंपर्क अधिकारी ओपी रनोलिया ने जानकारी दी कि वार्षिक उत्सव में भी इन सभी विद्यार्थियों को नकद छात्रवृत्ति देकर पुरस्कृत किया जाएगा। बीबीए के विभागाध्यक्ष अतुल गौतम ने कहा कि यह सब विद्यार्थियों की दिन-रात की मेहनत और हमारे शिक्षकों के प्रयास से ही संभव हो पाया है। उन्होंने सभी शिक्षकों का आभार प्रकट किया। उन्होंने अपने सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों कोई लाजवाब 100% परिणाम के लिए बधाई दी। छात्राओं ने अपने शिक्षकों का धन्यवाद किया मौके पर डॉ. दीपक भागवत, राजेश, पूजा गुप्ता आशीष डॉक्टर तनु, मनु, उमेश साहिबा, डॉ. संगीता, आशिमा, शिवानी, तरुण मिगलानी, हार्दिक अरोड़ा, खुशबू और स्मृति का धन्यवाद किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *