कार सवार युवकों ने बस चालक-परिचालक को पीटा, 6500 रुपए छीने
पानीपत- 23 नवंबर,2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) बस की साइड लगने पर स्विफ्ट कार सवार युवकों ने बस के चालक और परिचालक के साथ जमकर मारपीट कर दी। लोहे की रॉड मारकर बस का शीशा तोड़ दिया। मारपीट के दौरान आरोपियों ने परिचालक के बैग से 6500 रुपये भी छीन लिये। परिचालक की शिकायत पर सेक्टर-29 थाना पुलिस ने युवकों के साथ सात धाराओं में केस दर्ज किया है।
हरियाणा राज्य परिवहन निगम कुरुक्षेत्र की बस के परिचालक सुरेंद्र ने बताया कि वह और चालक महेंद्र रविवार शाम को दिल्ली से कुरुक्षेत्र के लिए रवाना हुए। पानीपत में पूर्व पार्षद के परिजनों ने GT रोड जाम की हुई थी। जिस कारण वाहन धीरे-धीरे आगे बढ़ रहे थे। जब वह गांव नांगलखेड़ी के पास पहुंचे तो पीछे से स्विफ्ट कार चालक ने साइड मार दी। इसके बाद आरोपी चार युवक बस में घुस गए और चालक से मारपीट करने लगे। वह बचाव में आया तो आरोपियों ने उसके साथ भी लात-मुक्कों से मारपीट की। उसकी वर्दी फाड़ दी। मारपीट के दौरान युवकों ने किराया वसूलकर जमा किए हुए 6500 रुपये भी छीन लिये। परिचालक ने पुलिस को आरोपियों की कार का नंबर बताया है। जिसके माध्यम से पुलिस आरोपियों तक पहुंचने में लगी है।