पूर्व पार्षद हरीश शर्मा प्रकरण के मामले में पानीपत की एसपी मनीषा चौधरी पर एफआईआर दर्ज
पानीपत- 23 नवंबर,2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) पूर्व पार्षद हरीश शर्मा प्रकरण के मामले में पानीपत की एसपी मनीषा चौधरी पर एफआईआर दर्ज हुई है। आईपीसी की धारा 306,34 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। इसके अलावा तत्कालीन चौकी इंचार्ज एसआई बलजीत ,एएसआई महावीर सहित दो यूट्यूब चैनल चलाने वाले लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। हरीश की बेटी पार्षद अजंलि शर्मा ने अपने पिता हरीश शर्मा की मौत के मामले में पुलिस अधीक्षक मनीषा चौधरी, डीएसपी क्राइम राजेश फौगाट, सीआईए थ्री के प्रभारी अनिल छिल्लर, चौक प्रभारी रहे सब इंस्पेक्टर बलजीत सिंह व एएसआई महाबीर समेत कई लोगों पर केस दर्ज करने की मांग की थी।