कलयुगी पिता ने अपने तीन मासूमों को नहर में फेंका
करनाल -24 नवंबर,2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) हरियाणा के करनाल में दिल दहला देने वाला सामने आया है। एक पिता ने अपने ही तीन मासूमों को नहर में फेंक दिया। इसके बाद घर पहुंचकर उसने परिजनों से बोला कि मैंने बच्चों को मार दिया। बच्चों की नहर में तलाश की जा रही है।
दरअसल, करनाल के नलीपार गांव में सोमवार देर रात घरेलू विवाद के चलते गांव नलीपार वासी सुशील कुमार रात करीब साढ़े नौ बजे बाइक पर अपने तीन बच्चों तीन वर्षीय देव, पांच वर्षीय जोनी और आठ वर्षीय शिव को बाइक पर बैठाकर घर से निकल गया। परिवार के लोगों ने भी उसे देख लिया और वे भी पीछे दौड़े, लेकिन वह हाथ नहीं आया। उसने बच्चों को कलवेहड़ी व सुबरी गांव के बीच नहर में फेंक दिया। इसके बाद वह दूसरे रास्ते से घर पहुंचा। पिता चरण सिंह को कहा कि मैंने बच्चों को नहर में फेंक दिया है, फिर कपड़े बदले और फरार हो गया।जो परिजन पीछे गए थे, उन्हें नहर के पास किसी ने बताया कि कोई व्यक्ति आया था और बच्चों को फेंककर फरार हो गया। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी और कुंजपुरा थाना के एसएचओ मुनीष कुमार टीम के साथ पहुंचे तो वहीं पुलिस कंट्रोल रूम में भी सूचना दी, जिसके बाद गोताखोर मौके पर पहुंचे और सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
देर रात तक भारी संख्या में पुलिस बल व ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे। गांव के सरपंच कृष्ण लाल का कहना है कि सुशील कुमार का घरेलू विवाद बताया जा रहा है। वहीं एसएचओ मुनीश कुमार का कहना है कि अभी बच्चों व आरोपित की तलाश की जा रही है, जिसके बाद ही घटना के बारे में पूरी जानकारी का पता चल सकेगा। बच्चों की तलाश के लिए गोताखोर लगाए गए हैं। वहीं पुलिस उसकी पत्नी को लेकर थाने पहुंची, जहां उसके बयान दर्ज किए गए।