मार्केट कमेटी के वॉइस चेयरमैन ने खुद को गोली मार की आत्महत्या
पानीपत-24 नवंबर,2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो)पानीपत के समालखा से एक चौकाने वाली खबर मिल रही है। जहां लोकडाउन के चलते कारोबार में घाटा होने की वजह से मार्केट कमेटी के वॉइस चेयरमैन हरपाल सिंह ने स्वयं को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद उसे अस्पताल लाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया। जौरासी का रहने वाला हरपाल सिंह हाल निवासी पंचवटी कॉलोनी समालखा प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था ।
पुलिस के मुताबिक लाकडॉऊन में कारोबार में घाटा होने की वजह से अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से उसने अपने सिर में गोली मारकर आत्महत्या की है। परिवार के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।