अपराधअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)जींदझज्जरनूह मेवातपंचकूलापलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगरराज्यरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

महंगी गाड़ियां चुराने वाले गिरोह फिर हुआ सक्रिय

अंबाला-25 नवंबर,2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) आजकल अंबाला व आसपास इलाकों में महंगी गाड़ियों पर हाथ साफ करने वाला गिरोह सक्रिय है, जो रात के अंधेरे में रैकी करने के बाद घरों के बाहर खड़ी कारों को अपना निशाना बनाता है। कार मालिकों की माने तो इस कार चोर गिरोह में 4 से ज्यादा शातिर शामिल हैं बड़ी सफाई से सेंटर लॉक होने के बावजूद चिप लॉक खोलकर गाड़ियां चोरी करके फरार हो जाते हैं और कार मालिक को सुबह आभास होता है कि उनकी कार चोरी हो गई। सीसीटीवी फुटेज देखने पर ही वारदात का पता चलता है लेकिन शातिर चोर सभी सुरक्षा उपकरणों को धत्ता बताकर अपने मकसद में कामयाब हो जाते हैं यहां तक उन्हें पुलिस गश्त का भी डर नही लगता।

अंबाला से एक सप्ताह में दो इनोवा और एक एक्सयूवी 500 जैसी महंगी कारो पर यह चोर गिरोह हाथ साफ कर चुका है और शिकायत के बाद पुलिस के हाथ इस चोर गिरोह तक नही पहुँचे हैं। डीएसपी रामकुमार की माने तो काफी अर्से बाद फिर कार चोर गिरोह सक्रिय हुआ है। पुलिस मामला दर्ज करने के बाद दिल्ली, मेरठ ओर पंजाब में इसकी जांच में जुटी है और जल्द ही इस गिरोह को पकड़ कर सलाखों के पीछे बन्द करके चोरी कारों को बरामद कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *