किसान निडर-प्रशासन सख्त, दिल्ली चंडीगढ़ हाईवे पर कटीले तारों से की फेंसिंग
26 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) कृषि कानून को लेकर देश भर के किसानों का प्रदर्शन अब दिल्ली सरकार की बहुत बड़ी मुश्किल बन चुका है और अब आशंका यह है कि किसान अब दिल्ली में जोरदार प्रदर्शन करने की तैयारी में है। इसी के चलते दिल्ली के सभी बॉर्डर पर चेकिंग चल रही है और इसकी वजह से आम लोगों को काफी दिक्कतें हो रही है क्यूंकि चेकिंग अभियान के दौरान लंबा जाम लग जाता है।
बता दें की हरियाणा के करनाल में प्रदर्शन कर रहे करीब 1 हजार किसानों के बॉर्डर पर पहुचने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने हाईवे पर कटीले तारो से फेंसिंग कर दी है और दिल्ली पुलिस ने बॉर्डर पर 6 कंपनी फोर्स को तैनात कर दिया गया है। जिसमें लगभग 300 पुलिस कर्मी शामिल हैं और दिल्ली की तरफ जाने वाले आधे रास्ते बंद कर दिए गए है।
इतना ही नहीं पुलिस ने एहतियातन आसपास के गांव के जरिये दिल्ली में दाखिल होने वाली सड़को पर भी फ़ोर्स लगाई है