भारत की इस फिल्म को मिली ऑस्कर में एंट्री, जाने फिल्म की खासियत
26 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो)जहां इस साल कई फिल्में रिलीज हुई है और खूब धूम मचा रही है ऐसे में बुधवार को भूमि पेडनेकर की फिल्म जिसका फैंस को काफी समय से इंतजार था उसका ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। वहीं मलयालम फिल्म जलीकट्टू को भी ऑस्कर में एंट्री मिल गई है।यह भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री के लिए गर्व की बात है।
बता दें कि फिल्म दुर्गावती का ट्रेलर अमेजन प्राइम वीडियो इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।बताया जा रहा है कि 3 मिनट 20 सेकेंड का ये ट्रेलर काफी थ्रिलिंग है। लेकिन पूरी कहानी अभी स्पष्ट नहीं हुई है।इस फिल्म में भूमि पेडनेकर ने एक IAS अफसर की भूमिका निभाई है।ये फिल्म जी अशोक के निर्देशन में बनी है और तमिल-तेलुगू भाषा की फिल्म भागमती का हिंदी रीमेक है। फिल्म में अनुष्का शेट्टी ने लीड रोल प्ले किया था।
आपको बता दें कि हिंदुस्तान की तरफ से हिंदी नहीं बल्कि एक मलयालम फिल्म को ये मौका मिला है कि वो ऑस्कर के लिये चुनी गई। जलीकट्टू फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी और अब ऑस्कर में देश का प्रतिनिधत्व करने वाली है।