उत्तर प्रदेशअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)चंडीगढ़जींदझज्जरदिल्लीनूह मेवातपंचकूलापंजाबपलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगरराजनीतिराजस्थानराज्यरेवाड़ीरोहतकसंसारसिरसासोनीपतहरियाणाहिमाचल प्रदेशहिसार

अहमदाबाद पहुंचे पीएम मोदी, कोरोना वैक्सीन की तैयारियों का लेंगे जायजा

28 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) देशभर में हर किसी की  निगाह अब कोरोना वैक्सीन पर टीकी है। वहीं कोरोना वैक्सीन बनाने का काम कहां तक पहुंचा है इसका जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी शनिवार को पुणे, अहमदाबाद और हैदराबाद का दौरा करेंगे। साथ ही पीएम मोदी विकसित किए गए कोविड-19 टीके से जुड़े कार्यो की समीक्षा करेंगे। साथ ही बता दें की पीएम मोदी अहमदबाद पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री यहां शोधकर्ताओं, वैज्ञानिकों से बात करेंगे और वैक्सीन निर्माण में हुई प्रगति का खुद जायजा लेंगे।

वहीं  पीएमओ ने ट्वीट कर कहा कि प्रधानमंत्री टीका विकास और विनिर्माण प्रक्रिया की व्यक्तिगत समीक्षा करने के लिए तीन शहरों की यात्रा पर जाएंगे। वह अहमदाबाद में जाइडस कैडिला पार्क, हैदराबाद में भारत बायोटेक और पुणे में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया जाएंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी इन केंद्रों का दौरा करेंगे और वह वैज्ञानिकों के साथ चर्चा कर अपने नागरिकों के टीकाकरण के लिए तैयारियों, चुनौतियों और प्रयासों का खाका तैयार करने के संबंध में जानकारी हासिल करेंगे। गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने बताया कि मोदी अहमदाबाद के पास प्रमुख दवा कंपनी जाइडस कैडिला के संयंत्र का दौरा करेंगे और वहां विकसित किए जा रहे कोविड-19 के टीके बारे में जानकारी हासिल करेंगे। जाइडस कैडिला का संयंत्र अहमदाबाद शहर के पास चांगोदर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *