हरीश शर्मा आत्महत्या प्रकरण : पानीपत एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव किया, जानें गृहमंत्री विज ने क्या कहा
चंडीगढ़-28 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) पानीपत के चर्चित पूर्व पार्षद हरीश शर्मा सुसाइड मामले में पानीपत एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव कर दिया गया है। उक्त पूरे मामले में एक उच्चस्तरीय जांच कमेटी जांच कर रही है, पीड़ित परिवार का कहना है कि जिले में इस एसपी के रहते निष्पक्ष जांच संभव नहीं हैं। मृतक पार्षद की पार्षद बेटी ने एसपी मनीषा चौधरी सहित कई पुलिस कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया है। सूबे के गृह मंत्री अनिल विज ने पूरे मामले में पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का एलान करते हुए यह भी कहा कि वे जल्द ही जाकर पीड़ित परिवार से मिलेंगे। गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार की रात एसपी मनीषा चौधरी को रिलीव किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पूरे मामले में किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
इस मामले में हम पहले ही एसआईटी का गठन कर चुके हैं। एकबार जांच का काम पूरा हो जाए, उसके बाद में दोषियों पर शिकंजा कसा जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि पानीपत में पूर्व पार्षद हरीश शर्मा की मौत ने हर किसी को झकझोर कर रख दिया था। दीपावली के दिनों में पटाखा बिक्री के बाद में हुआ मामूली विवाद तूल पकड जाने, उनके विरुद्ध केस दर्ज किए जाने के बाद में पार्षद हरीश ने अचानक नहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी।