दिल्ली के बुराड़ी ग्राउंड में डटे किसान, गृह मंत्री अमित शाह ने किसानों से कहीं ये बात
29 नवंबर,2020(इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) हरियाणा में तीन दिन से चल रहे संघर्ष के बीच दिल्ली तक पहुंचे किसान सिंघु और टिकरी बॉर्डर पर डट गए हैं। वहीं अब किसानों की दिल्ली को चारों तरफ से घेरने की तैयारी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सरकार प्रदर्शनकारी किसानों से 1 दिसंबर को बातचीत के लिए तैयार है। वहीं अगर किसान 3 दिसंबर से पहले बातचीत करना चाहते हैं तो पहले प्रदर्शन तय स्थान पर शिफ्ट करें। अगले ही दिन बात होगी। शाह के प्रस्ताव के बाद किसान संगठनों की हुई देर शाम मीटिंग के बाद कादियां पंजाब के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरमीत सिंह कादियां ने कहा कि सरकार ने ही हमें रोका है, बात करनी है तो यहीं आ जाए। हमारे 30 जत्थों के प्रमुख जाकर बात कर लेंगे। अब रविवार सुबह 11 बजे फिर से मीटिंग में रणनीति तय की जाएगी।
वही सीएम मनोहर लाल ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर किसान आंदोलन की जानकारी दी। दोनों में करीब 40-45 मिनट बातचीत हुई। पंजाब के साथ बढ़ी तकरार का भी जिक्र हुआ। किसान आंदोलन पर चल रही सियासत की जानकारी भी दी। इससे पहले सीएम ने किसान आंदोलन में खालिस्तान कनेक्शन के सवाल पर कहा, ‘हमारे पास इनपुट है कि कुछ अवांछित तत्व भीड़ में हैं। साथ ही जो ऑडियो और वीडियो सामने आए हैं, उनमें कहा जा रहा है कि जब इंदिरा के साथ ये कर दिया तो मोदी क्या चीज है।