हरियाणाअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)जींदझज्जरनूह मेवातपंचकूलापलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगररेवाड़ीरोहतकशिक्षासिरसासोनीपतहिसार

हरियाणा के छात्रों के लिए खुशखबरी फ्री टेबलेट देगी हरियाणा सरकार।

29 नवंबर,2020(इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) हरियाणा सरकार ने स्कूली छात्रों के लिए डिजिटल शिक्षा के मद्देनजर छात्रों की सुविधा के लिए एक अहम फैसला लिया है। सरकार स्कूली छात्रों को टेबलेट देने वाली है। सरकार ने कोरोनावायरस ते हुए सरकारी स्कूलों के बच्चों को नि:शुल्क टेबलेट देने की योजना बनाई है। यह टेबलेट बारहवीं कक्षा के बाद वापस स्कूल को सौंपना होगा। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा 8 से 12 वीं के सभी वर्गों जैसे सामान्य श्रेणी अनुसूचित जाति और पिछड़े वर्ग के साथ-साथ अल्पसंख्यक वर्गों के लड़कों व लड़कियों के लिए डिजिटल एजुकेशन की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए टेबलेट देने का प्रस्ताव हरियाणा सरकार के पास विचाराधीन है। पुस्तकालय की तर्ज पर इस योजना में यह टैबलेट विभाग की संपत्ति होगी जिससे विद्यार्थी को उपलब्ध करवाया जाएगा। और 12वीं पास करने पर विद्यार्थियों को यह टैबलेट स्कूल को वापस लौटाना होगा। इसमें लोडेड कंटेंट के तौर पर डिजिटल पुस्तकों के साथ-साथ, विभिन्न प्रकार के वीडियो और अन्य सामग्री भी रहेगी। जो सरकारी स्कूलों के पाठ्यक्रम के अनुसार होगी तथा कक्षावार होगी इससे ना केवल विद्यार्थियों को घर बैठे विभिन्न विषयों की पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी बल्कि ऑनलाइन परीक्षा भी दे सकेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *