कृषिअंबालाकरनालकुरुक्षेत्रकैथलगुरुग्राम (गुड़गांव)चंडीगढ़जींदझज्जरदिल्लीनूह मेवातपंचकूलापंजाबपलवलपानीपतफतेहाबादफरीदाबादबिहारभिवानीमहेंद्रगढ़यमुनानगरराजनीतिराजस्थानराज्यरेवाड़ीरोहतकसिरसासोनीपतहरियाणाहिसार

कृषि कानून के खिलाफ गाजीपुर बॉर्डर पर जमा डेरा, दिल्ली पुलिस ने किसानों के बारे में कही ये बात

दिल्ली- 30 नवंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) कृषि कानून के खिलाफ किसानों के प्रर्दशन का आज पांचवा दिन है। बता दें कि कृषि कानून के खिलाफ सड़कों पर उतरे किसान अब पीछे हटने को तैयार नहीं हैं किसान लगातार दिल्ली में घुसने के लिए अड़े हैं। आपको बता दें कि किसानों ने पहले दिल्ली-हरियाणा के सिंधु बॉर्डर पर डेरा जमाया और अब गाजीपुर बॉर्डर पर भी उन्होनें डेरा जमा लिया है।

खबर है कि गाजीपुर और गाजियाबाद को जोड़ने वाली सीमा पर भी अब किसान जमकर बैठ गए है। साथ ही यहां बीती रात को किसानों ने सड़कों पर जमकर प्रर्दशन किया और गाना भी गाया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, टिकरी और सिंधु बॉर्डर पर किसी तरह की ट्रैफिक मूवमेंट की इजाजत नहीं है। वहीं किसान किसी की सुनने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *