नर्स भर्ती के लिए शेड्यूल जारी
रोहतक- 5 दिसंबर, 2020 (इंडिया की दहाड़ ब्यूरो) पंडित भगवत दयाल शर्मा स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय द्वारा हरियाणा सरकार के दिशा-निर्देशानुसार पीजीआईएमएस व अन्य मेडिकल कालेजों में स्टाफ नर्सों के रिक्त पदों को भरने के लिए लिखित स्क्रीनिंग परीक्षा के सभी योग्य उम्मीदवारों को मूल दस्तावेजों की जांच करवाने के लिए सारिणी जारी कर दी है।
भर्ती एवं स्थापना शाखा के डिप्टी रजिस्ट्रार डॉ.एमएम कौशिक ने बताया कि सभी योगय उम्मीदवारों को अपने मूल दस्तावेंजों के साथ विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाली गई सारिणी के आधार पर उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि श्रेणी अनुसार तीन गुणा उम्मीदवारों को दस्तावेजों की जांच के लिए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के स्वर्ण जयंती सभागार में बुलाया गया है। डॉ. एमएम कौशिक ने बताया कि इसके बाद अंतिम लिस्ट बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि अधिक जानकारी के लिए सभी उम्मीदवार विश्वविद्यालय की वेबसाईट डब्लूडब्लूडब्लू डॉट यूएचएसआर डॉट एसी डॉट इन चेक करते रहे।