Main Storyपानीपतशिक्षा

आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में Workshop on Stress Manegment का किया गया आयोजन

आज स्थानीय आई.बी.एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में प्रधानाचार्या श्री मती सोनिया चावला

जी की अनुमति से Workshop on Stress Manegment का आयोजन किया गया।

कहते है न-‘लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती , कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती’

मंच संचालन श्रीमती रीटा ढींगड़ा जी ने किया, उन्होंने मुख्य अतिथि Geeta Group of Institution

में कार्यरत डॉ॰ श्रीमती प्रेरणा डावर जी का स्वागत किया।

श्रीमती प्रेरणा डावर जी ने बच्चों को एक कहानी के माध्यम से

तनाव से मुक्त रहने के विषय में समझाया, अगर हम काम करते तनाव में रहते

हैं तो हमारे सामने बहुत मुश्किलें खड़ी हो जाती है।

अगर हम तनावमुक्त रहकर मुस्कुराते हुए, ढृढनिश्चय से काम करते हैं

तो हमारी मंजिल दूर नहीं होती ।

परीक्षा से पहले अगर हम पढ़ाई के साथ-साथ दिमाग को कुछ समय के लिए

आराम भी देते हैं तो हमारे अंदर विश्वास बढ़ जाता है और हमें कुछ भी मुश्किल नहीं लगता।

अपनी सोच को नकारात्मक नहीं अपितु सकारात्मक बनाना है ।

अपने लक्ष्य को पाने के लिए हमें अपने लक्ष्य पर फोकस करते हुए सभी

का सहयोग,विश्वास , मुस्कुराहट , हिम्मत और ताकत से काम करना चाहिए।

अंत में श्रीमती विनिता लूथरा जी ने मुख्यातिथि जी का धन्यवाद करते

हुए कहा कि आज इन्होंने बच्चों को इतने अच्छे तरीके से

समझाया और बच्चों की सोच में परिवर्तन ला दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *