हरियाणा में कोरोना के चलते 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं रद्द, 12वीं की परीक्षाएं टली
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की दसवीं की परीक्षाएं रद्द कर दी हैं जबकि बाहरवीं की परीक्षाएं फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। यह जानकारी आज स्वयं शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर ने चण्डीगढ़ में मीडिया को दी। शिक्षा मंत्री कंवल पाल गुर्जर ने बताया कि केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल से बाचतीत के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री सहित अन्य बड़े मंत्रियों से विचार विर्मश कर तथा शिक्षा विभाग के उच्च अधिकारियों से सलाह मशवरा करके सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया गया है
वहीं बाहरवीं की परीक्षाओं को फिलहाल स्थगित कर दिया गया जिसके बारे में बाद में कोई निर्णय लिया जायेगा। शिक्षा मंत्री ने बताया कि दसवीं के विद्यार्थियों को आंतरिक आंकलन के आधार पर उर्तीण किया जाएगा। सरकार ने यह फैसला हरियाणा में बढ़ते कोरोना के मरीजों की संख्या को देखते हुए लिया गया है। बता दें कि इससे पूर्व सीबीएसई ने भी दसवीं की परीक्षाओं को रद्द किया था और बाहरवीं की परीक्षाओं को आगामी आदेशों तक स्थगित किया था। हरियाणा सरकार के आज के दसवीं की परीक्षा रद्द करने से जहां विद्यार्थियों में खुशी की लहर वहीं उनके अभिभावक चिंतित है कि ऐसे में उनके बच्चे कैसे शिक्षित हो पायेंगे।