वकील समाज का नेतृत्व व न्याय दिलवाने में प्रमुख भूमिका अदा करता है – कोहली
– समालखा बार ने नवनियुक्त जजो का स्वागत व सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया
जिला फैमली कोर्ट की प्रिंिसपल जज एंव एडीजे माननीय अभिलाषा सपरा कोहली ने कहा कि वकील समाज
का नेतृत्व करने व पीडितों को न्याय दिलवाने में प्रमुख रूप से कार्य करता है
माननीय कोहली बुधवार को समालखा बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित
किए गए यहां के नव-नियुक्त हुए जज माननीय एसडीजेएम
जोगिंद्री व माननीय जेएमआईसी अशोक कुमार के स्वागत व सम्मान कार्यक्रम में बतौर अतिथि पहुंची हुई थी।
इस अवसर पर समालखा बार के प्रधान गुलराज गाहल्याण, सचिव अनिल शर्मा, उप प्रधान मांगेराम रावल आदि
वकीलो ने उनको फुलों के बुके देकर कार्यक्रम में पहुचें जजो का स्वागत किया।
माननीय कोहली ने कहा कि वकीलों को बार व बैचं के साथ मिलकर ईमानदारी से कार्य करना चाहिए ताकि पीडितों व
जरूरतमंदो को न्याय मिल सके और जो लोग अपना वकील नही कर सकते उनको निःशुल्क कानूनी
सहायता के बारे में जानकारी देकर और जिला विघिक सेवा प्राघिकरण से पैनल के वकील दिलवा कर मदद करने का प्रयास करना चाहिए।
कार्यक्रम में माननीय जज श्री अशोक कुमार जेएमआईसी ने वकीलों द्वारा स्वागत व सम्मान देने पर
समालखा बार का धन्यवाद करते हुए कहा कि उपमंडल जैसे न्यायालय में कार्य करने पर वकीलों को
काूननी कार्य सीखने के अधिक अवसर मिलते है क्योंकि छोटे स्तर पर कोर्ट में लगभग सभी प्रकार के केस अदालत में आते ळै।
जिसके कारण वकीलों को अपना कानूनी ज्ञान व कार्य करने ,सीखने व दायरा बढाने में सहायता मिलती है।
इसके साथ ही वकीलों को अपने आत्म विश्वास को बढाने के लिए केस के दौरान बहस करने में किसी प्रकार से हिचकना नही चाहिए।
वकील को केेस में बहस करने से ही एक अच्छाा वकील बननें में मदद मिलती है।
बार के सदस्य वकील संजय त्यागी ने बताया कि करोना काल के चलने के कारण व अदालतो का कार्य सुचारू रूप से
नही चलने के कारण समालखा बार के वकीलों ने अभी तक नव नियुक्त हुए जजो से अपना परिचय नही हो सका था।
जिसके कारण आज समालखा की दोनों कोेेेेर्ट के जजों माननीय एसडीजेएम जोगिंद्री व माननीय जेएमआईसी
अशोक कुमार का आज समालखा बार के सभी वकीलों से परिचय कराया गया है। इस अवसर पर बार के
वकीलों में सुमनदीप सहरावत,रविंद्र सिहं,आशीष शर्मा, सुरेंद्र कहराणा, संदीप शर्मा, प्रवीण कौशिक,
दयांनन्द पंवार, पूनम शर्मा,अंकिता रानी,सुमन छौक्कर आदि सभी वकील शामिल हुए