Main Storyपानीपत

आर्य कॉलेज में हुआ में जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोतरी प्रतियोगिता  का आयोजन

आर्य कॉलेज में हरियाणा राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद्द और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी

विभाग हरियाणा द्वारा शुक्रवार को जिला स्तरीय विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसमें पानीपत जिले के विभिन्न सरकारी , प्राइवेट व सहायता प्राप्त महाविद्यालयों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम की  प्रभारी ( संयोजिका एवं क्विज़ मास्टर) प्राणीशास्त्र विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. गीतांजली धवन रही ।

उन्होंने बताया कि कॉलेज व स्कूल के विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच उत्पन्न करने एवम् विज्ञान शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए

हरियाणा राज्य विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी परिषद् , विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग , हरियाणा विभिन्न विज्ञान लोकप्रिय स्कीमें

जैसे बाल विज्ञान कांग्रेस , विज्ञान निबंध लेखन प्रतियोगिता , विज्ञान सम्मेलन , राष्ट्रीय विज्ञान दिवस का आयोजन ,

हरियाणा प्रतिभा खोज परीक्षा , विज्ञान विषयों में उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों के लिए छात्रवृत्ति योजना ,

अनुसंधान फैलोशिप , विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता इत्यादि का आयोजन कर रहा है ।

प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया तथा बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए

बताया कि आर्य महाविद्यालय में आयोजित

विज्ञान प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के आयोजन का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों में खेल एवम् मनोरंजन के माध्यम से विज्ञान शिक्षा

को बढ़ावा देना एवं वैज्ञानिक जागरूकता पैदा करना है ।

मंच संचालन  प्रो- खुशबू ने किया । प्रथम स्तर की इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए पहले स्क्रीनिंग परीक्षा का आयोजन

किया गया, इसके द्वारा चयनित आठ टीमों ने फाइनल क्विज़ में हिस्सा लिया । इनमें से पहले पाँच स्थान पाने वाली 5 टीमों को

द्वितीय स्तरीय क्षेत्रीय स्तर ( ज़ोनल स्तर ) प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया जो अगले माह आर्य पीजी कॉलेज में करवाई जाएगी।

इसमें पानीपत, सोनीपत,रोहतक, करनाल व झज्जर जिले की जिला स्तरीय विजेता सर्वश्रेष्ठ पाँच – पाँच टीमें भाग लेंगी ।

कार्यक्रम में विज्ञान संकाय से डॉ. शिव नारायण, डॉ. बलकार सिंह,  डॉ. अनिल वर्मा, प्रो. सुदेश, प्रो. शिखा, प्रो. नवदीप, प्रो. कीर्ति, काजल,

प्रो. साक्षी, प्रो. निधि, प्रो. वंदना, प्रो . ललिता, प्रो. अनुराग, प्रो .चित्रांश, प्रो. शशि रोहिला प्रो. अतुल , अंकिता , राशि आदि मौजूद रहे ।

चयनित सर्वश्रेष्ठ पाँच टीमें प्रथम स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज, पानीपत में की टीम रिद्धी बंसल, ख्याती,

विनित द्वितीय स्थान पर आर्य पीजी कॉलेज पानीपत से गर्वित, साक्षी, रितु

तृतीय स्थान पर आईबी पीजी कॉलेज, पानीपत स्वाति त्यागी, आकाश, और भारत

चौथे स्थान पर आईबी पीजी कॉलेज, पानीपत काजल, चांदनी, प्रतिभा

पांचवें स्थान पर गवर्नमेंट गर्ल्स कॉलेज, मतलौड़ा आंचल, जागृति, अंशु गौतम की टीम रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *