उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत से किया फोगिंग मशीन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ
प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को प्रभावी रूप से खत्म करने के लिए
शनिवार को पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित फोगिंग मशीन वितरण कार्यक्रम में इस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि
जिस तरह से डेंगू और अन्य बिमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए प्रदेश के हर गांव में फोङ्क्षगग मशीन का वितरण किया जाएगा।
पानीपत इस लड़ाई में पहला जिला बना है जहां से इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।
उन्होंने इसके लिए पंचायती राज के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इतने कम समय में इन मशीनों की व्यवस्था करवाई।
पानीपत में सांकेतिक रूप से 23 मशीनों का वितरण किया गया है और प्रथम चरण में आगामी कुछ दिनों में लगभग 95 मशीनें गांवों में दी जा रही है।
उन्होंने कहा कि अगर सभी सामुहिक रूप से प्रयास करेंगे तो आगामी चार से पांच दिनों में सभी गांव कवर किए जाएंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी चाहे कॉलोनी हो या सैक्टर हो उन सभी में फोगिंग मशीन दी जाएगी।
उन्होंने उपायुक्त सुशील सारवान को कहा कि वे इसके लिए एक पूरी योजना तैयार करके इसको मॉनटरिंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की डयूटी भी लगाए ताकि
पानीपत जिला के अन्दर डेंगू और मलेरिया के विरूद्ध बहुत बड़ा अभियान चलाया जा सके।
उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मशीने पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और
इन्हें फौरी तौर पर उपयोग में लाया जाए। गांवों के युवाओं को इस सामाजिक कार्य से जोड़ा जाए और उनको साथ लेकर यह काम किया जाए।
ग्राम सचिव और बीडीपीओज इसको लेकर निरीक्षण भी करते रहें। लगातार फोङ्क्षगग से डेंगू और मलेरिया के केसों में गिरावट आएगी।
इसके लिए निर्धारित शैडयूल भी तैयार कर लें कि किस गांव में किस दिन फोगिंग की जाएगी।
हरियाणा प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य जहां इस तरह से फोगिंग मशीन का वितरण किया जा रहा है: