Main Storyपानीपतहरियाणा

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने पानीपत से किया फोगिंग मशीन वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ग्रामीण क्षेत्र में मच्छरों के प्रकोप को प्रभावी रूप से खत्म करने के लिए

शनिवार को पानीपत के लघु सचिवालय में आयोजित फोगिंग मशीन वितरण कार्यक्रम में इस अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि

जिस तरह से डेंगू और अन्य बिमारियों का प्रकोप बढ़ रहा है उसको देखते हुए प्रदेश के हर गांव में फोङ्क्षगग मशीन का वितरण किया जाएगा।

पानीपत इस लड़ाई में पहला जिला बना है जहां से इस कार्यक्रम की शुरूआत की जा रही है।
उन्होंने इसके लिए पंचायती राज के अधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने इतने कम समय में इन मशीनों की व्यवस्था करवाई।

पानीपत में सांकेतिक रूप से 23 मशीनों का वितरण किया गया है और प्रथम चरण में आगामी कुछ दिनों में लगभग 95 मशीनें गांवों में दी जा रही है।

उन्होंने कहा कि अगर सभी सामुहिक रूप से प्रयास करेंगे तो आगामी चार से पांच दिनों में सभी गांव कवर किए जाएंगे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में भी चाहे कॉलोनी हो या सैक्टर हो उन सभी में फोगिंग मशीन दी जाएगी।

उन्होंने उपायुक्त सुशील सारवान को कहा कि वे इसके लिए एक पूरी योजना तैयार करके इसको मॉनटरिंग करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी की डयूटी भी लगाए ताकि

पानीपत जिला के अन्दर डेंगू और मलेरिया के विरूद्ध बहुत बड़ा अभियान चलाया जा सके।

उन्होंने जोर देकर कहा कि ये मशीने पूरी तरह से ऑटोमैटिक है और

इन्हें फौरी तौर पर उपयोग में लाया जाए। गांवों के युवाओं को इस सामाजिक कार्य से जोड़ा जाए और उनको साथ लेकर यह काम किया जाए।

ग्राम सचिव और बीडीपीओज इसको लेकर निरीक्षण भी करते रहें। लगातार फोङ्क्षगग से डेंगू और मलेरिया के केसों में गिरावट आएगी।

इसके लिए निर्धारित शैडयूल भी तैयार कर लें कि किस गांव में किस दिन फोगिंग की जाएगी।
हरियाणा प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य जहां इस तरह से फोगिंग मशीन का वितरण किया जा रहा है:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *