Main Storyपानीपत

देशराज कॉलोनी में भगवान परशुराम चौक का हुआ उद्घाटन

रविवार को पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की देशराज कॉलोनी में भगवान परशुराम चौक

का उद्घाटन जिला ब्राह्मण सभा के प्रधान रत्तन शर्मा द्वारा किया गया।

इससे पूर्व यहां पहुंचने पर रत्तन शर्मा का कालोनी वासियों द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया।

वहीं रत्तन शर्मा ने चौक पर भगवान श्री परशुराम की स्थापित प्रतिमा पर माल्याअपर्ण कर नमन

किया व चौक का उद्घाटन किया।

कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए रत्तन शर्मा ने कहा कि भगवान परशुराम

के जीवन से हमे बहुत कुछ सिखने को मिलता है।

खासकर दूसरों पर अन्याय नहीं होने देने का उनका संदेश हर व्यक्ति को समझना

व जीवन में धारण करना चाहिए । इस अवसर पर राजेश वकील,

जेपी गौड़, जयदेव शर्मा, डिंपल शर्मा, प्रवीण अत्री, अनिल अत्री,

अमन शर्मा, विजय पाल शर्मा, संजीव राणा, संदीप शर्मा, विवेक शर्मा,

राकेश शर्मा व अशोक शर्मा आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *