एसडी पीजी कॉलेज में संविधान दिवस पूज्यभाव के साथ मनाया गया
एसडी पीजी कॉलेज में संविधान दिवस पूज्यभाव के साथ मनाया गया
सैकड़ों विद्यार्थियों ने संविधान में आस्था एवं इसके अनुरूप चलने एवं समग्र प्रयास करने की उठाई शपथ
एसडी पीजी कॉलेज एनएसएस यूनिट के तत्वाधान में 26 नवम्बर संविधान दिवस पूरे सम्मान और पूज्यभाव से मनाया गया. कॉलेज में आयोजित सेमीनार में बतौर मुख्य वक्ता श्री अमृत लाल बिस्यर वरिष्ठ अधिवक्ता जिला न्यायालय करनाल ने मार्गदर्शन दिया और छात्र-छात्राओं को संविधान के महत्त्व, विशेषताओं एवं इसकी उपयोगिता पर अपना सन्देश दिया. इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा, डॉ सरिता दलाल, कॉलेज एनएसएस प्रभारी डॉ राकेश गर्ग एवं डॉ संतोष कुमारी, डॉ एसके वर्मा, डॉ मोनिका खुराना, डॉ राहुल जैन, डॉ रवि कुमार मौजूद रहे. सेमीनार का उद्देश्य छात्र-छात्राओं और प्राध्यापकों को भारतीय संविधान के बारे में जानकारी देना तथा उन्हें उनके अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों के प्रति जागरूक करना था जिन्हें अकसर नागरिक याद नहीं रखते है. सेमिनार के अंत में सभी को भारतीय संविधान तथा राष्ट्रीय एकता और अखंडता की शपथ प्राचार्य डॉ अनुपम अरोड़ा ने दिलाई.
इस अवसर पर कॉलेज के समस्त स्टाफ सदस्य जिनमें डॉ इंदु बाला, डॉ मुकेश पुनिया, डॉ एसके वर्मा, डॉ राकेश गर्ग, प्रो मयंक अरोड़ा, प्रो सतीश अरोड़ा, शशि मोहन गुप्ता, दीपक मित्तल आदि मौजूद रहे.