जरूरतमंदों को कंबल वितरित कर मनाई वीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि
जरूरतमंद की सेवा करना सबसे बड़ा पुण्य का कार्य माना जाता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए हरियाणा सर्वोदय मंच ने बुधवार को जरूरतमंदों में कंबल वितरित कर वीर महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि मनाई।
इस मौके पर सर्वोदय मंच के संयोजक जयसिंह वाल्मिकी ने कहा कि महाराणा प्रताप जैसे वीर राष्ट्र के लिए एक धरोहर के रूप में होते है। महाराणा प्रताप ने कभी भी किसी की आधीनता स्वीकार नहीं की। उन्होंने समाज को भाईचारे का संदेश दिया। उनकी सेना में दलितों की अहम भागीदारी होती थी।
वे कभी भी गरीब-अमीर, छूत-अछूत मेंं विश्वास नहीं करते थे। उन्होंने कहा कि हमे महापुरूषों का सम्मान करना चाहिए, क्योंकि महापुरूष किसी एक जाति विशेष के नहीं होते। जयसिंह वाल्मिकी ने बताया कि हमें भी वीर महाराणा प्रतात के पद्चिह्नों पर चलते हुए जरूरतमंदों की हमेशा मदद करते रहना चाहिए।
इसी कड़ी में उन्होंने हरियाणा सर्वोदय मंच के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को कंबल, रजाई वितरित किए है। उन्होंने कहा कि मंच के माध्यम से वे बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सामाजिक कुरीतियों से बचो, नशे के खिलाफ जैसे सामाजिक जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को एक सही दिशा देने का प्रयास करते है। इस अवसर पर देशराज, संदीप, कुलबीर, रामकुमार, नरेश, सचिन सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।