आप सबकी दहाड़

सामाजिक सरोकारों में नित नए आयाम स्थापित कर रहा हैं जे.सी.आई  भिवानी डायमंड:पवन बुवानी वाला

थियोफनी विश्वविद्यालय द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से नवाजे जाने पर समाजसेवी पवन बुवानी वाला के सम्मान में  समाजसेवी संस्था जेसीआई  भिवानी डायमंड ने किया सम्मान समारोह का आयोजन ।
मनुष्य द्वारा किए गए सद्कर्म हमेशा उसकी जीवन रुपी यात्रा में एक महत्वपूर्ण कड़ी का काम करते हैं उसके लिए सबसे बड़ा योगदान उनके पूर्वजों द्वारा दिए गए संस्कारों का होता हैं जिसके बल पर ही कोई मनुष्य या किसी भी सामाजिक संगठनों के सदस्य समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रिम पंक्ति में खड़े हो पाते हैं समाजिक संगठन जे.सी.आई भिवानी डायमंड सामाजिक सरोकारों में नित नए आयाम स्थापित कर रहा हैं यह बात भिवानी के एक नीजि रेस्टोरेंट एच.एस. बी में   थियोफ़नी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित समारोह में 30 वर्षो से शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय सेवाओं के लिए शिक्षा एवं  समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी योगदान के लिए मानद डॉक्टरेट की उपाधि प्राप्त करने के पशचात उनके सम्मान में   जे.सी.आई भिवानी डायमंड द्वारा  आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते समाजसेवी पवन कुमार बुवानीवाला ने कहे।
 इस अवसर पर  समस्त जे सी आई भिवानी डायमंड परिवार द्वारा माला पहनाकर एवं शॉल और पोट्रेट देकर सम्मानित किया गया।बुवानीवाला ने जे सीआई भिवानी डायमंड  परिवार का इस सम्मान समारोह के लिए धन्‍यवाद प्रकट करते हुए कहा कि  मैं उनकी उदार भावनाओं का सम्मान करता हूँ ।उन्होनें कहा कि मुझे डाक्‍टोरेट की मानद उपाधि मिलनें  में आप जेसे सामाजिक व्यक्तित्व की अहम भूमिका रही हैं में आप लोगों की ओर से किए गए  इस सम्‍मान को पूरी विनम्रता के साथ स्‍वीकार करता हूँ।
उन्होनें कहा कि मेरे प्रेरणा स्रोत  पुर्व मुख्यमंत्री स्वoबनारसी दास जी गुप्त,मेरे पिताजी स्वo भगीरथमल बुवानीवाला एवं उनके सहयोगियों के द्वारा सामाजिक सेवा एवं शिक्षा रुपी जो ज्योति जलाई गई थी आज हम सब मिलकर उनके द्वारा देखें गए स्वपन को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं उन्होनें कहा कि  हम सबको मिलकर  समाज में फेली कुरीतियो को मिटाने के लिये  प्रयास करना होगा तभी देशहित में अपनी आहुति डाली जा सकती हैं। उन्होनें सभी से आह्वान किया कि वो अपने बुजुर्गो का सम्मान करे और एकाग्रता से युवा पीढ़ी को शिक्षा ग्रहण कर उनका मार्ग प्रशस्त करे।
समाजसेवी संस्था जे. सी. आई. डायमंड के  प्रधान विकास अग्रवाल ने पवन बुवानीवाला को बधाई देते हुए अपने सम्बोधन में कहा कि शिक्षा ग्रहण करने की कोई उम्र नहीं होती प्रतेक व्यक्ति  हर समय किसी ना किसी से कुछ ना कुछ सीखता रहता हैं उन्होंने  समाज के लोगो से संस्कृति और संस्कार को अपने जीवन में उतारने का आह्वान किया ।
संस्था के सचिव सुमित डालमिया ने पवन बुवानी वाला को बधाई देते हुए कहा कि बड़े बुजुर्गों  के बिना ज्ञान अधुरा है।उनके सानिध्य में किया गया हर कार्य हमेशा नए नए तजुर्बों से अवगत करवाता हैं।उसी तरह बड़े व्यक्तितव का स्थान हमेशा से सर्वोच्च माना गया है ।
समारोह में आए हुए सभी सम्माननीय अतिथियों ने  शिक्षा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणीय योगदान के लिए प्राप्त मानद डॉक्टरेट की उपाधि के लिए पवन बुवानी वाला को शुभकामनाएं दी l
इस अवसर पर  समाजसेवी पवन बुवानीवाला ,समाजसेवी संस्था जे. सी. आई. डायमंड के  प्रधान विकास अग्रवाल, सचिव सुमित डालमिया,सह सचिव भारत भुषण,कोषाध्यक्ष सुनील बंसल, अंकित गोयल, अजय गोयल, अमित जैन, संजय अग्रवाल, मुकेश गुप्ता,  राजकुमार मित्तल, राजीव गुप्ता, रतन लाल  जैन, आशीष बंसल, पवन मिन्डुका,दीप गोयल, राजेश मित्तल,दिनेश हालुवसिया,

अशीष जैन,सचिन गोयल,अमित जैन,संजय अग्रवाल,आदित्य मितल,सुनील कुमार लोहिया,अजय गोयल,सुनील  बंसल,अखिल गोयल,संजीव गर्ग,दिनेश गोयल,अशोक तायल,दीपक गर्ग,अमित सिंघल,दीपक गोयल,दीपक सिंघल,अंकित गर्ग, सहित जे. सी. आई. डायमंड परिवार के विभिन्न पदाधिकारीगण एवं सभी सदस्य  उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *