अतिक्रमण करने वालों को चेताया
गोहाना रोड के विस्तारीकरण को लेकर डीसी सुशील सारवान ने शुक्रवार को गोहाना रोड का दौरा कर अनाधिकृत रूप से सडक़ को घेरने वाले और अतिक्रमण करने वाले लोगों को दो टूक शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि गोहाना रोड को चौड़ा किया जा रहा है। इसलिए जो व्यक्ति या दुकानदार सडक पर अतिक्रमण कर के बैठे हैं वे शीघ्र-अतिशीघ्र इस अतिक्रमण को हटा लें ताकि इससे जुडा काम आगे बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि आगामी एक-दो दिन में जो दुकानदार अतिक्रमण करके बैठे हैं वो अपने सामान को उठा लें, खासकर जिन्होंने पक्का अतिक्रमण किया है वे उसको स्वयं तोड लें। यह सडक 120 फुट चौड़ी है जिसकी चौड़ाई अतिक्रमण के कारण कम हो गई है। उन्होंने मौके पर उपस्थित बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम के कार्यकारी अभियंताओं और एसडीओ को कहा कि वे इस काम को करवाने में कोई भी हिचकिचाहट ना करें। किसी भी समस्या के समाधान के लिए जिला प्रशासन के संज्ञान में लाएं।