पुलवामा में शहीद हुए जवानों को सीबीएलयू में दी श्रद्धांजलि
पुलवामा हमले में शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के नए परिसर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने शहीदों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
इस दौरान सीबीएलयू का कैंपस भारत माता की जय, जय जवान के नारों से गूंज उठा। इस मौके पर बतौर मुख्य वक्ता पूर्व कुलसचिव व डीन लाईंस साईंस प्रो. संजीव कुमार ने शिरकत की। इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए प्रो. संजीव कुमार एवं एबीवीपी के जिला संयोजक आशु पालुवास ने कहा कि उन्होंने कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ, जिसमें 45 जवान शहीद हो गए थे।
यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को शहीदों के विचारों को अपनाने एवं उनकी शहादत से प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, ताकि उनमें भी देश सेवा का जज्बा उत्पन्न हो। युवाओं को चाहिए कि वे देश के शहीदों के इतिहास को पढ़े तथा उनकी विचारधारा को अपनाएं कि किस प्रकार देश की रक्षा के लिए उन्होंने अपने प्राणों को न्यौछावर किया। प्रो. संजीव कुमार ने कहा कि आज शहीदों की शहादत की बदौलत ही हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं।
उनके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता तथा ऐसे कार्यक्रम आयोजित करना भी बहुत जरूरी है, क्योंकि इससे आने वाली पीढ़ीयों को शहीदों के बलिदान का पता लगेगा। इस अवसर पर अजय मंढ़ाणा, राहुल वर्मा, जतिन नौरंगाबाद, अमर सांगवान, अनुज यादव, मोहन बड़ेसरा, प्रो. मोनिका मिगलानी, प्रवीण गोलागढ़ सहित अनेक विद्यार्थी व शिक्षकगण मौजूद रहे।