Main Storyपानीपत

समालखा हलके के विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं में पहुँचे दिग्विजय चौटाला

प्रदेश के श्रम व रोजगार राज्यमंत्री अनूप धानक ने मंगलवार को समालखा हलके के

विभिन्न गांवों में आयोजित जनसभाओं में कहा कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन

यापन करने वाले परिवारों के आर्थिक उत्थान के लिए राज्य सरकार दृढ़ संकल्पित है।

उन्होंने कहा कि बीपीएल परिवारों के लिए प्रदेश सरकार की ओर से

विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार 1लाख 80 हजार से नीचे आय के परिवारों

को परिवार पहचान पत्र के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की सौगात देगी

और उनके आर्थिक जीवन को बेहतर बनाएगी। उनके साथ जजपा के प्रधान महासचिव

दिग्विजय चौटाला भी रहे और उन्होंने भी जनसभाओं में पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया।

राज्य मंत्री अनूप धानक ने समालखा हल्के के गांव करहंस,मच्छरौली,बिहोली,आट्टा,

डिकाडला आदि में आयोजित खुले दरबार मे अधिकारियों को समस्याओं का त्वरित

समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि विकास कार्यों से

संबंधित जो भी शिकायतें रखी गयी हैं उनका एस्टिमेट भी आगामी 10 दिन

में बना कर मुख्यालय भेज दियाजाए।

मंत्री अनूप धानक ने कहा कि जो समस्याएं चंडीगढ़ स्तर की हैं वे उनका समाधान

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला से मिलकर करवाएंगे। इन खुले दरबारों में पेन्शन, फ़सल खराबा,

लेबर,मकान मरम्मत,चौपाल बनवाने,बिजली,पानी निकासी इत्यादि से संबंधित थी।

उन्होंने मनाना से समालखा,जौरासी से पावटी, ताहरपुर इत्यादि सड़कों के निर्माण को

लेकर भी आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मूलभूत सुविधाओं को आमजन

 

तक पहुंचाना ही सरकार का लक्ष्य है,इसीलिए सभी अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो

समस्याएं आमजन द्वारा दी गयी हैं उनका फौरी तौर पर समाधान करवाएं।
जजपा के प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने कहा कि भविष्य में भी इस

तरह के खुले दरबार लगाकर लोगों की समस्यांए सुनी जाएंगी।

इस मौके पर समालखा के एसडीएम अश्वनी मलिक, डीएसपी प्रदीप कुमार सहित विभिन्न

विभागों के अधिकारी भी उपस्थित थे।

गॉंव में पहुंचने पर ग्रामीणों ने राज्य मंत्री अनूप धानक और जजपा के

प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *