Main Storyपानीपत

पानीपत लघु सचिवालय में किया गया करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के कार्यालय का शुभारंभ

करनाल लोकसभा सांसद संजय भाटिया के कार्यालय का स्थानीय लघु सचिवालय में शुभारम्भ किया गया।

पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज ने इस मौके पर फीता काटकर सांसद के कार्यालय का शुभारम्भ किया।

इस मौके पर उपायुक्त सुशील सारवान के साथ-साथ सीटीएम राजेश सोनी

व सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।
सांसद संजय भाटिया को कार्यालय खोले जाने पर सभी ने बधाई दी और कहा कि

सांसद से मिलने के लिए लघु सचिवालय स्थित सभी कार्यालयों का काम आसानी से हो पाएगा।

आमजन को इधर-उधर नहीं जाना पड़ेगा। विधायक प्रमोद विज ने सांसद संजय भाटिया को बधाई

देते हुए कहा कि सांसद से मिलने वाले लोग और कार्यकर्ताओं को मिलने के लिए लघु सचिवालय

में जो कार्यालय बनाया गया है।

 

 

इसमें आगन्तुकों के लिए बैठने व जलपान की व्यवस्था भी की गई है।
उपायुक्त सुशील सारवान ने सांसद संजय भाटिया को आश्वस्त किया कि उनकी तरफ

से लोगों द्वारा दी गई समस्याओं के त्वरित निदान के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को

पहले से ही दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं।

सभी अधिकारी और कर्मचारी व्यक्तिगत रूचि लेकर लोगों की समस्याओं का निदान करेंगे।

सांसद संजय भाटिया ने कहा कि लघु सचिवालय की पांचवीं मंजिल पर जो कार्यालय बनाया गया है,

वह आमजन को समर्पित है। यह कार्यालय आम लोगों की समस्याओं को सुनने और

उनका निदान करवाने के लिए ही खोला गया है।

 

 

इस कार्यालय में सांसद स्टाफ की डयूटी भी लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति उनसे

उक्त कार्यालय में सम्पर्क कर सकता है। इस मौके पर यज्ञ हवन इत्यादि भी किया गया।

सांसद संजय भाटिया ने नारियल फोडक़र कार्यालय में प्रवेश किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *