आप सबकी दहाड़

अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर आर्य पीजी कॉलेज में आयोजित हुई वाद विवाद प्रतियोगिता

आर्य पीजी कॉलेज पानीपत के अर्थशास्त्र व अंग्रेजी विभाग  द्वारा अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर वाद विवाद प्रतियोगिता करवाई गई। प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने बढचढ कर भाग लिया।

अर्थ शास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सतबीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मातृ भाषा दिवस पर विद्यार्थियों ने बहुत ही अच्छी तरह से वाद विवाद प्रतियोगिता में अपने-अपने विचार व्यक्त किए, उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में पहले स्थान पर अभय व विराट रहे, दूसरे स्थान पर आशिष व प्रेरणा रहे वहीं तीसरे स्थान पर महक व सेजल रहे। साथ ही उन्होंने बताया कि अर्थ शास्त्र विभाग द्वारा ऑनलाइन नेशनल वेबिनार का आयोजन करवाया गया।

वेबिनार का विषय रोल ऑफ फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री इन एग्रीकल्चर ग्रोथ एंड फूड सिक्योरिटी ऑफ इंडिया रहा । वेबिनार में मुख्य वक्ता के तौर पर रिसर्च एसोसिएट, आईसीएआर,नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इकोनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च नई दिल्ली के सहायक प्रोफेसर डॉ. छतरपाल सिंह ने शिरकत की।

आर्य पी.जी कॉलेज के प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कॉलेज में समय-समय पर ऐसे वेबिनार व प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाती रहती हैं। जिससे विद्यार्थियों के साथ-साथ प्राध्यापकों को भी नई-नई जानकारियां मिलती है।

मुख्य वक्ता प्रो. छतरपाल ने बताया कि फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री का रोजगार उत्पन्न करने, व महिला सशक्तिकरण और भारत में फूड सिक्योरिटी को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान है। एग्रीकल्चर बजट 2022 में भी वित्त मंत्रालय ने फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री को बढ़ावा देने पर जोर दिया है। यह हमारे देश की साक्षर और निरक्षर महिलाओं के लिए रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा ।

 इस अवसर पर डॉ. अनुराधा सिंह, प्रो. रमेश सिंगला, डॉ. मीनल तालस, डॉ. सोनिया सोनी, डॉ. रजनी शर्मा, डॉ. वर्षा कालीरमन, प्राध्यापिका अंजू मलिक समेत सभी स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *