आप सबकी दहाड़

-विधायक महीपाल ढांडा ने किया 25 एमएलडी क्षमता के बनने वाली एसटीपी का शिलान्यास

एसटीपी के बनने से नूरवाला व आसपास के क्षेत्र वासियों को गंदे पानी से मिलेगी निजात: महीपाल ढांडा
पानीपत ग्रामीण विधायक महीपाल ढांडा ने बरसत रोड पर नूरवाला के पास रविवार को 25 एमएलडी क्षमता के बनने वाली एसटीपी के निर्माण कार्य का नारियल तोडक़र शिलान्यास किया। कृपाल आश्रम के सामने आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक महीपाल ढांडा का हलका वासियों ने फूलमालाओं से जोरदार स्वागत किया।

इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि गांव नूरवाला व आसपास की कालोनियां काफी सालों से गंदे पानी का दंश झेल रही थी। इस एसटीपी में नूरवाला से निकलने वाले सीवर के गंदे पानी को साफ किया जाएगा, जिससे पूरे नूरवाला क्षेत्र की जनता को गंदे पानी से निजात मिलेगी।

शहर के नाले व नालियों का गंदा पानी अभी तक ड्रेन नंबर एक व दो में जा रहा था और केमिकल युक्त पानी के इस्तेमाल से बीमारियां फैलने का खतरा सताता रहता है। लेकिन सरकार ने नूरवाला व आसपास की कालोनियों के गंदे पानी को साफ करने के लिये यहां पर अमरूत योजना के तहत सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कार्य शुरू करवाया है।

एसटीपी के बनने से आसपास के क्षेत्र से आने वाले गंदे पानी को साफ किया जाएगा। विधायक महीपाल ढांडा ने कहा कि अमरूत योजना के तहत ही ग्रामीण हलके की कालोनियों में पीने के पानी की पाईप लाईन व गंदे पानी की निकासी के लिये सीवर लाईन डाली गई है। इससे हलके की सभी कालोनी वासियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध होगा और सीवर लाईन डलने से गंदे पानी की निकासी की समस्या का समाधान होगा।

कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर अवनीत कौर, डिप्टी मेयर रविंद्र फुले ,पार्षद पवन गोगलिया ,अनिता परुथी, अनिल बजाज, शिवकुमार शर्मा, रामकुमार सैनी, पवन राणा, संजीव दहिया, मनजीत कौर, अंजली शर्मा व शकुंतला गर्ग, मंडल अध्यक्ष संजय त्यागी, अर्जुन शर्मा व नरेंद्र बिंझौल,बिट्टू सरदार, सुरेश गुम्बर, उमनपाल सरदार, कृष्ण आर्य, भीम सचदेवा, राजपाल हरिनगर, पवन जांगडा, अनिल शर्मा, प्रवीन संधू, कपिल राणा, गुरदेव और आसपास की कालोनियों से सैकड़ों की संख्या में कालोनी वासी मौजूद रहे।

हरपाल ढांडा ने महादेव कालोनी में किया कस्तूरबा स्कूल में बनने वाले कमरों का शिलान्यास विधायक महीपाल ढांडा के बड़े भाई एवं समाजसेवी हरपाल ढांडा ने रविवार को  वार्ड सात की  महादेव कॉलोनी में कस्तूरबा स्कूल में 45 लाख रुपये की लागत से बनने वाले 4 कमरों का नारियल तोडक़र शिलान्यास किया। इस मौके पर स्थानीय पार्षद अशोक कटारिया, पार्षद रविंद्र नागपाल, स्कूल स्टाफ व कॉलोनी के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

फोटो: पानीपत में बरसत रोड पर अमरूत योजन के तहत बनने वाले एसटीपी का शिलान्यास करते विधायक महीपाल ढांडा।
फोटो: पानीपत में बरसत रोड पर बनने वाले एसटीपी के शिलान्यास  के उपरांत आयोजित सभा को संबोधित करते विधायक महीपाल ढांडा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *