राष्ट्रीय लोक अदालत आज
पंजाब नेशनल बैंक की तरफ से ऋण मामलों से संबंधित मामलों का लोक अदालत में निपटारा करने के लिए 12 मार्च को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी बैंक के एलडीएम बीके धींगड़ा ने दी।
उन्होंने बताया कि मंडल प्रमुख श्री मति अंजू मित्तल की अध्यक्षता में आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में बड़ी संख्या में मामलों को सुनवाई के लिए रखा गया है। उक्त अदालत में एनपीए हो चुके उपभोक्ताओं को एकमुश्त ऋण चुकाने पर रियायत दी जाएगी और मामलों को मौके पर निपटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में भिवानी के अलावा, सिवानी, लोहारू, बवानीखेड़ा के केसों की यहीं पर सुनवाई होगी। इन मामलों का एकमुश्त निपटारा करने के लिए राष्ट्रीय लोक अदालत में इन्हें शामिल किया गया है।