आप सबकी दहाड़

नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन

दो माह से वेतन न मिलने पर जताया रोष नगर परिषद सफाई कर्मचारियों ने अपने बकाया वेतन व आठ माह का बकाया तेल, साबुन दिये जाने की मांग को लेकर चार सदस्यीय प्रतिनिधिमण्डल ने उपायुक्त आर एस ढिल्लो व एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।

नगर परिषद इकाई प्रधान सुरेश, महीपाल, श्रीभगवान, कुलबीर आदि ने बताया कि सफाई कर्मचारियों को 2 माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। जिसके चलते उनका परिवार भूखमरी की कगार पहुंच गया है। ऐसे में वे अपने बच्चों तथा परिवारजनों का पालन पौषण किस प्रकार करें। इसी प्रकार उनकों आठ माह से साबुन व तेल भी नहीं मिल रहा है।

उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 160  कच्चे कर्मचारियों का ईपीएफ उनके खातों डाला जाने, नगर परिषद सफाई कर्मचारियों के इएसआई कार्ड बनाये जाने, समान काम समान वेतन लागू की जाए। अगर उक्त मांगों का जल्द समाधान नहीं होता है तो वे जल्द ही कड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *