डा॰ भीमराज अम्बेडकर की 131वीं जयंती बड़े हर्षोल्लास से बनाई गयी
स्वतंत्र भारत के संविधान निर्माता डा॰ भीमराज अम्बेडकर की 131वीं जयंती पर स्थानीय आई.बी.(एल) पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों, अध्यापकों व प्रधानाचार्या श्रीमती सोनिया चावला जी ने डा॰ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
उन्होंने छात्रों को जागरूक करते हुए कहा कि हमारा देश हमेशा डा॰ भीमराव अम्बेडकर जी का ऋणी रहेगा। उन्होंने बताया कि डा॰ भीमराव अम्बेडकर जी ने जीवन भर सामाजिक रूप से पिछड़े वर्गों और दलितों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया तथा भारत के नागरिकों को एक समान अधिकार दिलाने के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। इसलिए आज भी लोग उन्हें दिल से याद करते हैं और हर्षोल्लास से उनका जन्मदिन मनाते हैं।