सांसद ने की गुरू तेग बहादुर प्रकाशपर्व को लेकर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक
पानीपत 13, अप्रैल। संासद संजय भाटिया ने आगामी 24 अप्रैल को प्रदेश सरकार द्वारा पानीपत में मनाए जाने वाले गुरू तेग बहादुर के 400वें प्रकाशोत्सव को लेकर उपायुक्त कार्यालय में सभी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि वें जिला के सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों के साथ बैठक कर उनका भी इस कार्यक्रम में सहयोग लें ताकि कार्यक्रम को भव्य रूप से सफलतापूर्वक मनाया जा सकें। इस अवसर पर उन्होंने स्वयं भी जिला के सभी धार्मिक व सामाजिक संगठनों से आह्ïवान करते हुए इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम में पूरे देश से लाखों की भीड़़ में संगत भाग लेगीं तथा जगह जगह पर सेवादारों के स्टाल लगेंगे। बैठक में जिला उपायुक्त सुशील सारवान, नगर निगम कमिश्नर आर.के. सिंह, अतिरिक्त उपायुक्त वीना हुड्ïडा, सीईओ जिला परिषद विवेक चौधरी, अतिरिक्त सीईओ रविन्द्र मलिक, डीआईपीआरो कुलदीप बांगड़ व अन्य संबंधित अधिकारी मौजुद रहें।