आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने अपना विशेष योगदान दिया
इनरव्हील क्लब पानीपत के सौजन्य से शहर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के लिए प्लास्टिक की बोतलों को इको ब्रिक की तरह से इस्तेमाल करने के लिए एक मुहिम चलाई गई इस मुहिम में आर्य गर्ल्स पब्लिक स्कूल ने अपना विशेष योगदान दिया । विद्यालय की छात्राओं एवं अध्यापिकाओं ने इको ब्रिक से विभिन्न आकृतियां बनाकर विद्यालय को सजाया। इस सराहनीय प्रयास के लिए इनरव्हील क्लब की ओर से विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मीनाक्षी अरोड़ा को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और इस कार्य में विशेष योगदान देने के लिए श्रीमती सुषमा ,पिंकी ,रंजीत ,गीतांजलि ,मीनाक्षी, अर्चना कपूर , अनीता आदि को प्रशस्ति पत्र दिए गए।प्रधानाचार्य जी ने कहा कि इससे एक तो शहर प्रदूषण मुक्त होगा और सुंदर बनेगा दूसरा वेस्ट की चीजों से सुंदर कलाकृतियों का निर्माण करके कलात्मकता का विकास होगा सभी को इस मुहिम में अपना श्रेष्ठतम देना चाहिए