आर्य कॉलेज की कुमारी रिंकू ने 24 वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक
आर्य कॉलेज की बीए अंतिम वर्ष की छात्रा कुमारी रिंकु ने 10-15 मई 2022 को इस्लामपुर, महाराष्ट्र में आयोजित 24 वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। वीरवार को कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने खिलाड़ी कुमारी रिंकु का कॉलेज प्रांगण में पहुँचने पर स्वागत कर उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और साथ ही उसे ₹2100 का चेक देकर सम्मानित किया। उन्होंने कॉलेज के शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.नरेश सैनी, प्राध्यापिका मामनी सैनी डॉ. राजेश, कोच राजेंद्र देशवाल, सचिन समेत कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
कॉलेज प्राचार्य डॉक्टर जगदीश गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महाराष्ट्र के इस्लामपुर में आयोजित 24 वीं यूथ नेशनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 10 से 15 मई को हुआ जिसमें आर्य कॉलेज की छात्रा कुमारी रिंकु ने हरियाणा की टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक जीत कर कॉलेज का नाम रोशन किया। उन्होंने बताया कि कुमारी रिंकु इससे पहले भी सब जूनियर नेशनल वॉलीबॉल व जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में भी कई पदक जीत चुकी है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया की 4 जून से हरियाणा के पंचकूला में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया गेम में भी आर्य कॉलेज की तीन छात्राएं कुमारी रिंकु, शिवानी व कीर्ति हरियाणा की वॉलीबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी।