इंडिया की दहाड़ में विज्ञापन

आयुष विभाग पानीपत व पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वावधान में जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का वीरवार को समापन हो गया

योग-आयोग हरियाणा, आयुष विभाग पानीपत व पतंजलि योग समिति के सयुक्त तत्वावधान में जिले व ब्लाक स्तर पर चल रहे तीन दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का वीरवार को समापन हो गया। इस अवसर पर उपमण्ड़ल अधिकारी ना0 विरेन्द्र सिंह ढुल ने बतौर मुख्यअतिथि शिरकत की। जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा0 सतपाल ने बुके देकर तथा पंतजलि योग समिति के पदाधिकारियों ने पट्टका देकर उनका स्वागत किया।
एसडीएम विरेन्द्र ढूल ने ने आम जन से आहावान किया कि वे योग को अपने जीवन में उतारे क्योकि योग हमारे जीवन का महत्तवपूर्ण अंग है योग से हम शारीरिक तथा मानसिक रूप से मजबुत बनते है। एक मानसिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही समाज को सही दिशा दे सकता है तथा जनकल्याण के कार्य कर सकता है उन्होने यह भी बताया कि आठवा अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस उपायुक्त के मार्गदर्शन में मनाया जाएगा तथा शीघ्र ही इसी योग प्रशिक्षण शिविर की भांति और भी योग प्रशिक्षण शिविर लगाए जाएगें।
आयुष विभाग की योगा विशेषज्ञ निलिमा पाल तथा पंतजलि योग समिति के अशोक अरोड़ा मुख्य शिक्षक हरियाणा योग अयोग द्वारा इस योग शिविर का हरियाणा योग आयोग के फेशबुक पेज पर लाइव टैलिकास्ट किया गया। शिविर के अंत में एडवांस योगा की प्रस्तुती दिपांसु तथा उसकी टीम द्वारा दी गई जिसे लोगो ने खुब सराहा तथा तालियो से बच्चों का मनोबल बढाया। सभी प्रतिभागियों को योग कराने के पश्चात जलपान भी दिया गया। आयुष विभाग के डा0 संजय राजपाल तथा डी0पी0एम0 महिपाल बंसल का शिविर को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *