विभिन्न दुकानों से 11 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया।
आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शुक्रवार को जिला स्तरीय टॉस्क फार्स कमेटी द्वारा जिले में बाल श्रम को रोकने हेतु विभिन्न स्थानों पर विशेष मुहिम चलाई गई। मुहिम के तहत जिला पानीपत के इंसार बाजार, शाह मार्केट, समालखा मार्केट, रेलवे रोड इत्यादि स्थानों पर बालश्रम बारे लोगों को जागरूक किया गया। इसी कड़ी में स्काईलार्क मार्केट, फतेहपुरी चौक, रेलवे रोड़ की विभिन्न दुकानों से 11 बच्चों को बाल श्रम से मुक्त करवाया गया। इन सभी बच्चों को बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया।
जिला बाल संरक्षण अधिकारी निधि गुप्ता ने बताया कि बच्चों को बालश्रम से मुक्त करवाने हेतु गठित टीम में सहायक श्रम आयुक्त एस.एन. शर्मा, सीडब्ल्यूसी मेंबर अशोक, पदमा रानी, पुनीत शर्मा ,शिव सहाय, अंजु त्यागी, सीजीएम कार्यालय से प्रवेश, लेबर इंस्पेक्टर नवीन, रविन्द्र, अध्यक्ष बाल कल्याण समिति एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे।