Uncategorized

पढ़ेगा इंडिया , तभी तो बढ़ेगा इंडिया 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

पढ़ेगा इंडिया , तभी तो बढ़ेगा इंडिया 🇮🇳🇮🇳🇮🇳

इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन द्वारा शिव नगर में स्थित बाल श्रमिक पुनर्वास केंद्र में बच्चों को पुस्तकें , अंतर्वस्त्र और खाने का सामान दिया गया । जिससे वे नए सत्र की शुरुआत अच्छी तरह से कर सकें । इस कार्य को पूर्ण करने के लिए क्लब की पूर्व प्रधान ज्योति रहेजा और नीतू छाबड़ा ने खाने का सामान और दीप्ति जैन ने पुस्तकें देने में सहयोग दिया । इस सहयोग के लिए क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ ने तहेदिल से सबका धन्यवाद किया और अनाथालय के प्रधान सोम दत्त जी को आश्वासन दिया कि आगे भी पूरा साल पुस्तकों की ज़रूरत पड़ने पर इनर व्हील क्लब पानीपत मिडटाउन उन्हे पूरा सहयोग करेगा । इस अच्छे कार्य को करने के लिए क्लब की चार्टर प्रधान कंचन सागर ने क्लब की प्रधान प्रियंका दुआ और उनकी टीम को और आगे इस तरह के काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।कंचन सागर ने कहा कि इनरव्हील कल्ब पानीपत मिडटाऊन ने सेवा कार्यों से न केवल पानीपत में अपितु मण्डल तीन सौ आठ में एक मज़बूत पहचान बना ली है ।इस अवसर पर मुक्ता नागपाल, ज्योति रहेजा , अम्बिका गोयल , वंदना दुआ , नीतू छाबड़ा , दीप्ति जैन, उर्वशी गोयल ,शालू गोयल उपस्थित रहे ।इस प्रोजेक्ट की जानकारी इनरव्हील क्लब पानीपत मिडटाउन की संपादिका डॉ अनु कालरा द्वारा दी गयी ।
अन्त में सोमदत्त जी ने प्रियंका दुआ और उन की टीम का आभार व्यक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *