सुशील सारवान ने मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उपायुक्त सुशील सारवान ने शुक्रवार को लघु सचिवालय में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणाओं को लेकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए इसके संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
उन्होंने डॉ. भीमराव अम्बेडकर छात्रावास को लेकर एडीसी वीना हूड्डा की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए एक सप्ताह में रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इस कमेटी में महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी व बीडीपीओ भी शामिल रहेंगे।
डीसी सुशील सारवान ने बैठक में सींक और पाथरी के बीच मे बनने वाली पीएचसी के साथ साथ वार्ड ब्वायज का कोर्स शुरू करने की संभावनाएं तलाशने के लिए भी कहा ताकि युवाओं को रोजगारपरक कोर्स में दाखिला मिल सके। उन्होंने रेनीवेल प्रोजेक्ट,सिवाह में सीवरेज प्रजेक्ट पर भी काम आगे बढाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि जनता की मांगों के अनुरूप मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने व्यापक स्तर पर जिला में जो घोषणाएं की हैं उनको प्राथमिकता के साथ लें।
डीसी सुशील सारवान ने कहा कि किस मांग पर कितने प्रतिशत काम हो चुका है किस पर कितना बाकी है इसकी विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणाओं में अगर कहीं फिजीबिलिटी रिपोर्ट नहीं तैयार हो पा रही है या उसमें प्रशासनिक समस्या है तो बताएं और उन्हें दुरुस्त करें। उन्होने कहा कि विगत मे ंजो घोषणाए पूरी की जा सकी और जिनकी रिपोर्ट नहीं गई उनकी रिपोर्ट भिजवाई जाए। इस अवसर पर बीडीपीओ, विभिन्न विभागों के कार्यकारी अभियंता, एसडीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।