स्थानीय आई.बी. एल. पब्लिक स्कूल में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
स्थानीय आई.बी. एल. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रेप-1 से दसवीं तक के विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया। बच्चों ने अपनी-अपनी योग्यतानुसार रंगबिरंगी राखियां बनाई । इस प्रतियोगिता का कार्यभार कक्षा अध्यापिकओं ने संभाला। निर्णायक मंडली में प्रधानाचार्या श्रीमती जय श्री गर्ग जी, उपप्रधानाचार्या श्रीमती मीना तनेजा जी एक्टीविटी इंचार्ज श्रीमती रूबी तथा आर्ट अध्यापक श्री मोहन जी ने निभाई। राखी भाई-बहन के अटूट रिश्ते का प्रतीक है। हमें उसकी गरिमा को बनाए रखना चाहिए।
जिसका दुनिया में कोई नहीं होता, कभी-कभी उनके लिए गैर भी अपने बन जाते हैं। इस पंक्ति को सार्थक करते हुए आई.बी. एल. पब्लिक स्कूल ने पानीपत स्थित मदर टेरेसा अनाथालय में रंग बिरंगी राखियों और चॉकलेट द्वारा इस खुशी को सांझा किया। प्रधानाचार्या जय श्री गर्ग ने इस त्योहार की महत्ता को समझाते हुए कहा कि यह त्योहार प्रत्येक वर्ष सावन की पूर्णिमा को मनाया जाता है। इस दिन बहनें अपने भाई की कलाई पर प्रेम प्रतीक राखी को बांधकर उनकी लंबी उमर की कामना करती हैं तथा भाई भी जिंदगी भर बहन की रक्षा का वचन देता है। उन्होंने बताया कि आज शिक्षा को पूर्ण रूप से क्रियात्मक बनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राखी बनाओ प्रतियोगिता के आयोजन में विद्यार्थियों की रूचि में अभिवृद्धि हुई है।बच्चों ने इतनी सुंदर राखियां बनाई। जैसे बगीचे से फूल चुनना कठिन होता है वैसे ही रंगबिरंगी राखियों में से प्रथम, द्वितीय, तृतीय राखियों को ढूंढना मुश्किल था।
राखी प्रतियोगिता का परिणाम:-
Ridhi Jain X A Keshav IX A2
Pari IX A2 Lavanya VII A1
Yashika VII A1 Harshika VIII A1 izFke jgsA
अंत में संपूर्ण प्रबधंक कमेटी व प्रधानाचार्या जय श्री गर्ग ने सभी को रक्षाबंधन की बहुत-बहुत बधाई दी।