पाइट में साइबर अपराध और सुरक्षा पर आयोजित हुई पानीपत की पहली संगोष्ठी
आज पाइट संस्कृति सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एन ऍफ़ एल टाउनशिप के परिसर में
छात्रों को साइबर अपराध, इसके परिणामों और इस तरह की अप्रिय घटनाओं से
खुद को बचाने के लिए उठाए जाने वाले कुछ एहतियाती उपायों के बारे में
जागरूक करने के साइबर अपराध और सुरक्षा पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
गुड़गांव के क्राइम टीम के एक विशेषज्ञ श्री सनी त्यागी द्वारा उपयोगी जानकारी साझा
की गई ताकि छात्रों को यह समझने में मदद मिल सके कि साइबर अपराध एक
गैर-जमानती अपराध है और इसका शिकार होने से खुद को कैसे बचाया जा सकता है।
आस-पास के क्षेत्रों में रिपोर्ट किए गए अपराधों से संबंधित विभिन्न मामलों पर भी चर्चा
की गई जिसमें कार्ड क्लोनिंग, फोटो मॉर्फिंग, मैलवेयर, फिशिंग, स्पूफिंग आदि के मामले शामिल थे ।
संगोष्ठी में पानीपत ट्रैफिक से सब इंस्पेक्टर राजकुमार ने बच्चों को बताया की
साइबर क्राइम होने पर हरियाणा पुलिस आपकी सहायता के लिए हमेशा तत्पर है ।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रेखा बजाज, उप- प्रधानाचार्या बोबी सिंह के साथ
सभी विद्यार्थी और अध्यापक सेमिनार में मौजूद रहे । प्रधानाचार्या ने सनी त्यागी का संगोष्ठी
में बच्चों और अध्यापकों को साइबर अपराध से जुडी महत्वपूर्ण सूचना देने पर धन्यवाद किया।