शिक्षक दिवस के अवसर पर ,जिले के 35 शिक्षक हुए सम्मानित।
राजकीय माध्यमिक विद्यालय रसलापुर(बापौली) में आदर्श शिक्षक रत्न सम्मान 2022 का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि एलीमेंट्री एंड टेक्निकल स्किल कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन जतिन मल्होत्रा एवम विशिष्ट अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी बृजमोहन गोयल रहे। कार्यक्रम की मेजबानी विद्यालय के मुख्याध्यापक जगदीश सिंह तूर ने की। कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्य अतिथि का फूल मालाओं व हल्दी-तिलक लगाकर विद्यालय की बालिकाओं ने स्वागत किया। इस अवसर पर विद्याथियों द्वारा रंगारंग प्रस्तुतियां भी दी गई।कॉउन्सिल चेयरमैन जतिन मल्होत्रा ने शिक्षकों को सम्मानित करते हुवे कहा कि शिक्षक शब्द तीन अक्षरों से मिलकर बना है इसमे ‘शि’ का अर्थ है शिखर तक ले जाने वाला, ‘क्ष’ का अर्थ क्षमा की भावना रखने वाला, ‘क’ का अर्थ कमियों को दूर करने वाला है अर्थात शिक्षक वो महाविभूति है जो विद्यार्थी की हर गलती को क्षमा करने की भावना रखता है और उसकी हर कमी को दूर कर, उसको सफलता के शिखर तक ले जाता है। जैसा कि आजाद भारत के पहले उपराष्ट्रपति व दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने कहा है “शिक्षक वह नहीं जो छात्र के दिमाग में जबरन तथ्यों को ठूंसे बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करें”। विशिष्ट अतिथि जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ब्रिज मोहन गोयल ने कहा कि यदि किसी भी स्कूल के भवन हेतु मरम्मत की जरूरत है तो लिखित रूप में दें ताकि विद्यार्थियों को शिक्षा ग्रहण करने में किसी प्रकार बाधा ना आये ।
उन्होंने सभी अध्यापकों को बधाई देते हुए कहा कि सभी लग्न के साथ कार्य करें।
प्रस्तुति देने वाली बेटियों को मेडल व नकद राशि मुख्य अतिथि की ओर से देकर सम्मानित किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में विजेंद्र जीपीएस शिमला गुजरान, दिनेश जीपीएस बहरामपुर, रविंदर जीजीपीएस छाजपुर,
सतीश कुमार जीपीएस
जलालपुर,
बलजीत कौर जीपीएस
कुराड,
कुलदीप जीपीएस
जांबा,
अनिल जीपीएस भलौर,
आनंद कुमार जीपीएस बापौली,
ऊषा रानी जीपीएस कुराड़,
प्रदीप कुमार जीपीएस
बापौली, नरेंद्र जीपीएस सनोली खुर्द
अजीत जीपीएसभलौर,
अनीता जुनेजा,
नीरज कुमार, बिजेंदर,जयभगवान हेड टीचर जीपीएस उझा,
रणबीर सिंह जीपीएस गढ़ी बेसिक,
सुमन व रोहताश एस एस वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मांडी,
कुसुमलता जीपीएस नूरपुर,
सुनील कुमार व अमित कुमार जीपीएस रसलापुर, रजनीश ठाकुर डाडोला, अवतार सिंह यमुनानगर, भोपाल सिंह, विजय कुमार जीपीएस पसीना कलां, बोधराज जीपीएस वार्ड 10 पानीपत, नरसिंह आर्य जीपीएस संजोली, दीपक कपूर जीपीएस छाजपुर, प्रेमलता संस्कृत अध्यापिका रसलापुर,कपिल कुमार जीपीएस जलमाना, वीरेंद्र दहिया ,विनोद कुमार
जीपीएस खोजकीपुर, बलविंदर रावल हेड टीचर जीपीएस रसलापुर,सीमा अंग्रेजी अध्यापिका रसलापुर,राजाराम जेबीटी, मोहित सैनी जेबीटी रसलापुर,
राजेश कुमार जीपीएस सनोली कलां, पवन जांगडा जीपीएस मतलौडा को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।